म. प्र. वर्ग 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अनिवार्य विषय बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (Child Development & Pedagogy) का यह प्रश्न पत्र विशेष रूप से विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. इस प्रश्न पत्र में परीक्षा दृष्टि से बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र विषय के अति महत्वपूर्ण व संभावित प्रश्नों का समावेश किया गया है. यह प्रश्न पत्र आपकी परीक्षा की तैयारी को भली भांति जांच कर परीक्षा हेतु आपका मनोबल बढ़ने में अत्यधिक सहायक होगा.
इस प्रश्न पत्र में कुल 30 प्रश्न (हिंदी माध्यम में) सम्मिलित हैं. प्रश्न पत्र को आप अपनी सुविधानुसार मोबाइल (एंड्राइड एप पर) अथवा कंप्यूटर पर घर बैठे किसी भी समय दे सकेंगे.
इस प्रश्न पत्र को आप नीचे दी गयी "Buy Now" बटन के माध्यम से मात्र 15 रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर खरीद सकते हैं. खरीदने के पश्चात My Exams >> Paid Exams में जाकर किसी भी समय ऑनलाइन attempt कर सकते हैं.
परीक्षा हेतु आप को हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं